कोरोना से जनता को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है केंद्र सरकार: मेघवाल

केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी में देशवासियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है;

Update: 2021-04-27 15:47 GMT

बीकानेर।  केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी में देशवासियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

मंगलवार को ऑनलाइन वर्चुअल प्रेस-कांफ्रेंस में मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकारों की मांग पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवायी जा रही है। राजस्थान की मांग आने पर बोकारो प्लांट से राज्य को और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मानवता के काम में किसी भी तरह की राजनीति नहीं करती। सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ सभी की सेवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात लगे हैं। राज्य सरकार द्वारा केंद्र पर लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी भी राज्य के साथ अन्याय नहीं कर रहे हैं, हमें तो यह कहने में शर्म आती है कि राज्य के मंत्री भ्रामक आंकड़े लेकर भ्रमित कर रहे हैं, उन्होंने इस कोविड-काल को भी 'अवसर' मान लिया।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के 25 सांसदों को इस मामले में असफल बता रहे हैं, जबकि खुद उन पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं कि राजस्थान में पहले से आधारभूत ढांचा क्यूं खड़ा नहीं किया गया, ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य क्यों नहीं किया गया। इसके बावजूद मोदी हरसंभव मदद करने में जुटे हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के बीकानेर सहित देशभर के 551 जिला अस्पतालों में ऑक्सिजन संयंत्र स्थापित करने के लिये पीएम केयर्स फंड से निधि आवंटित की है।

Tags:    

Similar News