गोविंदा ने फिल्म देवदास में काम नहीं करने की वजह बतायी
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने सुपरहिट फिल्म देवदास में काम नही करने की वजह बतायी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-19 14:31 GMT
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने सुपरहिट फिल्म देवदास में काम नही करने की वजह बतायी है।
गोविंदा इन दिनों अपने फिल्मी करियर को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे हैं। गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा जल्द प्रदर्शित होने वाली है। गोविंदा ने एक जमाने में ताल और देवदास जैसी फिल्में भी छोड़ दी थीं।
गोविंदा ने देवदास छोड़ने को लेकर कहा, मुझे लगा कि ये फिल्में मेरे लिए नहीं हैं। देवदास में चुन्नीलाल के रोल का जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि मुझमें क्या आपको वो चुन्नीलाल दिखा जो शराब पिला कर किसी को मार देता हैं? उन्होंने कहा नहीं, तो मैंने फिर मना कर दिया। देवदास में चुन्नी लाल का किरदार जैकी श्राफ ने किया था जबकि ताल में अनिल कपूर वाला रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था।