गोविंदा के पुत्र यशवर्धन बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करेंगे
जाने माने अभिनेता गोविंदा के पुत्र यशवर्धन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे;
मुंबई । जाने माने अभिनेता गोविंदा के पुत्र यशवर्धन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
गोविंदा के बेटे यशवर्धन बॉलीवुड में इंट्री लेने जा रहे हैं जिसके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह अपना डेब्यू सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं। यशवर्धन की बॉलीवुड में एंट्री का अंदाजा सोशल मीडिया पर शेयर हुई उनकी तस्वीरों के साथ लगाया जा रहा है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। यशवर्धन से पहले गोविंदा की बेटी नर्मदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।
नर्मदा ने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदलकर टीना आहूजा कर लिया था। वर्ष 2015 में टीना ने सेकेंड हैंड हसबैंड फिल्म से एंट्री की थी। इस फिल्म से पहले टीना ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराये थे हालांकि बॉलीवुड में असफलता हाथ लगने के बाद टीना ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया।