राज्यपाल का अल्प समय की सूचना पर विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अल्प समय की सूचना पर विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-24 17:02 GMT
जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अल्प समय की सूचना पर विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार किया है।
अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को
राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी।
कांग्रेस एवं निर्दलीय विधायक अभी राजभवन में ही मौजूद है तथा श्री गहलोत राज्यपाल से दुबारा मिल सकते है।
सत्र नहीं बुलाने पर राजभवन का घेराव करने की श्री गहलोत की चेतावनी पर विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने राजभवन में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल सीआरपीएफ तैनात करने की मांग की है।