मेधावी बच्चों के सपने पूरे करने में मदद करेगी सरकार : शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों के सपनों को साकार करने में हर जरूरी मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है;

Update: 2018-07-20 22:28 GMT

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों के सपनों को साकार करने में हर जरूरी मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को यहां वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 45 हजार 581 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खातों में एक क्लिक से एक अरब 13 करोड़ 95 लाख 25 हजार रुपये हस्तांतरित किए। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "मैं उस बच्चे का दर्द महसूस कर सकता हूं जो प्रतिभाशाली हैं, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं ले पाता। ऐसे सभी बच्चों को चमकदार कैरियर बनाने के लिए सरकार पूरी मदद देगी। वे इंजीनियरिंग व मेडिकल कलेजों से लेकर आईआईटी व आईआईएम जैसे संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हों। उनकी फीस का जिम्मा सरकार उठाएगी।" 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चे यदि खुद की कंपनी भी खोलने के इच्छुक हों, तो इसके लिए फंड स्थापित कर उन्हें सरकार पूरी मदद देगी। 

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री चौहान एवं साधना सिंह जब रैम्प पर चलते हुए बच्चों के बीच से गुजरे तो मुख्यमंत्री ने बच्चों को 'आई लव यू' कहा तो बच्चे खुशी से झूम उठे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी पूछा कि क्या वे भी उन्हें प्यार करते हैं तो बच्चों ने पुरजोर ढंग से अपनी हामी जताई।

Full View

Tags:    

Similar News