ब्रिटिश जहाज पर फंसे भारतीयों की रिहाई के लिए कदम उठाये सरकार: पलानीस्वामी
ब्रिटिश तेल टैंकर पर फंसे चेन्नई निवासी आदित्य वासुदेवन तथा अन्य भारतीय नाविकों की तत्काल रिहाई और उनकी वतन वापसी के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की;
चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने आज केंद्र सरकार से ईरान में हिरासत जब्त किये गये ब्रिटिश तेल टैंकर पर फंसे चेन्नई निवासी आदित्य वासुदेवन तथा अन्य भारतीय नाविकों की तत्काल रिहाई और उनकी वतन वापसी के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की।
पलानीस्वामी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को भेजे पत्र में कहा, “मैं आपका ध्यान चेन्नई निवासी आदित्य वासुदेवन (27) और अन्य भारतीय नागरिकों की स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जो ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किये गये ब्रिटिश तेल टैंकर ‘इम्पेरो’ पर 22 अन्य नाविकों के साथ फंसे हुए हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें और वासुदेवन सहित सभी भारतीय नाविकों की तत्काल रिहाई और वतन वापसी सुनिश्चित करायें।” इस पत्र की एक प्रति आज यहां मीडिया के समक्ष जारी की गयी।