निजी धार्मिक मामलों में सरकार को नहीं देना चाहिए दखल: शिया धर्मगुरू

शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि इस्लाम में तीन तलाक को जायज नहीं माना गया है, लेकिन धार्मिक मामलों में सरकार काे दखल नही देना चाहिये;

Update: 2018-10-11 11:32 GMT

जौनपुर।  शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि इस्लाम में तीन तलाक को जायज नहीं माना गया है, लेकिन धार्मिक मामलों में सरकार काे दखल नही देना चाहिये।

जौनपुर में अलम नौचंदी केे मजलिस में शामिल होेने आये शिया धर्मगुरू ने गुरूवार को यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि इस्लाम में तीन तलाक को जायज नही माना है। इसका लाभ उठाकर महिलाओं पर अत्याचार किसी भी नजरिए से ठीक नहीं है, इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिये। 

शिया धर्मगुरू ने कहा कि निजी धार्मिक मामलों में सरकार का दखल भी ठीक नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ में तीन तलाक को पूरी तरह से खत्म करने की पहल होनी चाहिए। उन्होनेे कहा कि तीन तलाक कुरान-ए-मजीद के खिलाफ है।

फोन, ई-मेल तथा पत्र के जरिए तीन तलाक को नहीं माना जा सकता है। महिलाओं पर अत्याचार इस्लाम में सबसे खराब माना गया है, लिहाजा तीन तलाक पर सख्ती से प्रतिबंध लगना चाहिए और यह मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत किया जाए तो बेहतर रहेगा। वह खुद तीन तलाक के खिलाफ हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News