बैंकों में नकदी बढ़ाने का औचित्य बताए सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने सरकार की आर्थिक नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि लॉकडाउन से पीड़ित गरीबो, मज़दूरों, किसानों को राहत पहुंचाने के लिए उनके खाते में पैसे डालने की बजाय सरकार बाजार में नकदी बढ़ाने का काम कर रही है;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार की आर्थिक नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लॉकडाउन से पीड़ित गरीबो, मज़दूरों और किसानों को राहत पहुंचाने के लिए उनके खाते में पैसे डालने की बजाय सरकार बाजार में नकदी बढ़ाने का काम कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ और संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार देर रात यहां जारी एक बयान में कहा कि लोगो को पैसे की जरूरत है। सरकार को बैंकों की नही बल्कि गरीब, किसान, मज़दूर और वेतनभोगियो के खाते में पैसा डालने की जरूरत है।
गौरतलब है कि रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉक डाउन के बीच दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए आज घोषणा की थी कि बैंको में नकदी का संकट दूर करने के लिए 50000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्तआ ने कहा कि लोगो के खाते में नकदी डालने से मांग बढ़ेगी और फिर कारोबार बढ़ाने के लिए तरलता की ज़रूरत होगी इसलिए सरकार को बैंकों की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए मांग बढ़ने के प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने सवाल किया क्या बैंकों में सिर्फ़ लिक्विडिटी बढ़ाने से उद्योग ऋण लेने के लिये आएंगे या अर्थव्यवस्था में ऋण की मांग भी बढ़ानी होगी। उन्होंने यह भी सवाल किया कि ऋण की मांग का सृजन रिज़र्व बैंक करेगा या वित्त मंत्रालय।