बुन्देलखंड के किसानों के लिए अलग पैकेज जारी करे सरकार : टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को बुंदेलखंड के किसानों के लिये अलग पैकेज जारी करे ताकि उनको गरीबी और बदहाली से निजात मिल सके;

Update: 2021-09-13 01:43 GMT

हमीरपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को बुंदेलखंड के किसानों के लिये अलग पैकेज जारी करे ताकि उनको गरीबी और बदहाली से निजात मिल सके।

मौदहा में कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित किसान महापंचायत में उन्होने कहा कि बुन्देलखंड के किसान बदतर जीवन गुजार रहे हैं। बुन्देलखंड के नौजवान घर से बाहर निकले और अपनी फसलों और नस्लों को बचाएं ,वरना कुछ समय बाद वे पूंजीपतियों के यहां निराई गुड़ाई करते नजर आएंगे। भाजपा सरकार किसानों पर थोपे गए तीन कृषि कानून को वापस ले।

कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के पहले बड़े चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाया जिस पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उसकी धुनाई कर दी जबकि तैनात पुलिस बल मूकदर्शक बना रहा।

श्री टिकैत ने कहा सरकार ने 2022 में किसानों के अनाज का मूल्य दोगुना कर देने का वादा किया था, अब 2022 आने वाला देखते हैं कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश की संपत्ति बेचने

पर तुली हुई है और धर्म के नाम पर राजनीत चमका रही है। बसपा सरकार के पूर्व मंत्री बशीरुद्दीन ने मौजूदा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए उसकी कमियां गिनाई।

Full View

Tags:    

Similar News