सरकारी स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज सुबह एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 12:28 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज सुबह एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अनुविभागीय मुख्यालय पोहरी के प्रभारी नगर निरीक्षक पुलिस राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पोहरी में विद्यालय के एक कमरे में आज सुबह एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिक्षक की पहचान स्थानीय जल मंदिर निवासी अशोक शर्मा (53) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं।
परिजन ने बताया कि शिक्षक सुबह करीब सात बजे अपने घर से स्कूल जाने का कह कर गए थे। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।