सरकार का संकल्प कोरोना जैसे घातक संक्रमण से गांवों को बचाना है: सीएम खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार का संकल्प कोरोना जैसे घातक संक्रमण से गांवों को बचाना है;

Update: 2021-05-09 14:28 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार का संकल्प कोरोना जैसे घातक संक्रमण से गांवों को बचाना है तथा इस सम्बंध में बड़ी तैयारी करते हुये अब घर-घर जाकर जांच करने, जांच शिविर आयोजित करने, इस सम्बंध में बहुउदेश्यीय टीमें गठित करने तथा धर्मशालाओं, सरकारी स्कूलों और आयुष केंद्रों को एकांतवास केंद्रों में तब्दील करने का निर्णय लिया है।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाह सुनिश्चित करना है। उन्होंने ग्रामीणों के लिए विशेष जागरुकता-एवं-परामर्श अभियान शुरू करने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, आशा वर्करों और प्रत्येक गांव के पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर लोगों को कोरोना जांच के लिये प्रोत्साहित करने तथा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय करने के बारे जागरुक करने को लेकर समर्पित प्रयास करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने इस जांच अभियान के लिये प्रदेशभर में प्रशिक्षु डॉक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, आशा और आंगनवाड़ी वर्करों सहित लगभग 8000 बहुउदेश्यीय टीमें गठित करने तथा हर ग्रामीण परिवार की जांच, उसके ऑक्सीजन और तापमान के स्तर की रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिये। यदि जांच के दौरान यह पता चलता है कि किसी व्यक्ति में बुखार, सर्दी और खांसी जैसे लक्षण हैं तो उसे तुरंत होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। बहुउदेश्यीय टीमें हल्के और मध्यम लक्षणों वाले लोगों को तुरंत कोविड-19 की निर्धारित दवाएं भी देंगी तथा गम्भीर लक्षण वाले लोगों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था करेंगी।

Tags:    

Similar News