सरकार ने स्वच्छता पर कार्टूनों का कैलेंडर जारी किया

 सरकार ने देश में स्वछता अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए कार्टूनों का सहारा लेते हुए नए साल का एक अनोखा कलेंडर भी बनाया है।;

Update: 2018-01-24 17:22 GMT

नयी दिल्ली।  सरकार ने देश में स्वछता अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए कार्टूनों का सहारा लेते हुए नए साल का एक अनोखा कलेंडर भी बनाया है।

इस कैलेंडर में कार्टून को देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर धर ने बनाया है। धर हिंदुस्तान टाइम्स के कार्टूनिस्ट रहे है और उन्हें आर के लक्ष्मण के बाद देश के बड़े कार्टूनिस्टों में शुमार किया जाता है।

इस रंगीन कैलेंडर में कार्टूनों में दिखाया गया है कि एक लड़की शादी से पहले एक लड़के से पूछती है कि क्या तुम्हारे घर में शौचालय है।

एक अन्य कार्टून में दिखाया गया है कि गाँव का एक आदमी खुले में शौच करने जा रहा था तभी उसे रास्ते में सांप मिल जाता है तो उसे अपनी पत्नी की बात याद आती है कि घर के शौचालय में ही शौच करना चाहिए।

एक कार्टून में दिखाया गया है कि गाँव में एक डाॅक्टर अपने क्लिनिक में बैठा झख मार रहा है क्योंकि स्वछता के कारण कोई मरीज़ ही नहीं आ रहा है।

वह कहता है कि अब तो बैठे-बैठे मच्छर भी नहीं मार सकता हूँ। इस तरह इस कैलेंडर से लोगों को एक नया सन्देश भी दिया गया है।

जलापूर्ति एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने इस कलेंडर को पत्रकारों में वितरित करते हुए कहा कि कार्टून से संदेशों को असरदार तरीके से लोगों में फैलाया जा सकता है।

 

Tags:    

Similar News