सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की रिपोर्ट को खारिज किया

सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अफवाहों काे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह अफवाहें पूरी तरह से निराधा;

Update: 2020-03-30 10:48 GMT

नयी दिल्ली । सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अफवाहों काे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं।

कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की जो रिपोर्टें हैं वह पूरी तरह से आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है।

देश में सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों के जरिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश में 21 दिनाें के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News