गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की सरकारी खरीद आगामी एक अप्रैल से शुरू की जाएगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-29 15:33 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की सरकारी खरीद आगामी एक अप्रैल से शुरू की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जिले में कुल 64 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 40 केंद्र पीसीएफ, 13 मार्केटिंग, आठ उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ,
दो भारतीय खाद्य निगम और एक केंद्र एक ग्रुप को संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानो को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।