बंगाल में है बम-पिस्तौल वालों की सरकार: विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि बंगाल में बम- पिस्तौल वालों की सरकार चल रही है;

Update: 2019-06-11 16:09 GMT

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि बंगाल में बम- पिस्तौल वालों की सरकार चल रही है।

भाजपा द्वारा आयोजित किसान आक्रोश रैली में शामिल होने अपने गृह नगर लौटे श्री विजयवर्गीय ने यहां विमानतल पर संवाददाताओ से संक्षिप्त बातचीत में यह बाते कही। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा यदि बंगाल में कोई केंद्रीय जांच एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के नेताओ के घर जांच करें तो वहां हथियारों का जखीरा मिल सकता है।

पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता के लिये यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री विजयवर्गीय का विशेष स्वागत सत्कार किया।

Full View

Tags:    

Similar News