आप सरकार विज्ञापन की सरकार: शीला दीक्षित

 दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को ‘विज्ञापन की सरकार’ करार दिया;

Update: 2018-02-14 15:23 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को ‘विज्ञापन की सरकार’ करार देते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बोलते ज्यादा हैं काम कम करते हैं।

 दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने साथ यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप सरकार ने पिछले तीन सालों में उनके 15 वर्षों में राजधानी में खड़े किये गये बुनियादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री बोलते ज्यादा हैं, काम कम करते हैं। आप सरकार विज्ञापनों में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है जबकि काम कम कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

आप सरकार के आज तीन साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने ‘ तीन साल-दिल्ली बेहाल’ पुस्तिका भी जारी की।

 

Tags:    

Similar News