सरकार बना रही है नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का खाका: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली प्रमुख परियोजनाओं का खाका बना रही है;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली प्रमुख परियोजनाओं का खाका बना रही है।
ममता ने ट्वीट किया, "आज राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा दिवस है। हमारी प्रदेश सरकार सौर बिजली और बांग्ला में ज्वार बिजली जैसी अन्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं का खाका बना रही है।"
One such scheme is ‘Aaloshree’ under which roofs of all government offices & schools are being fitted with solar panels. #NationalRenewableEnergyDay
सौर आधारित परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा, "ऐसी ही एक परियोजना आलोश्री है, जिसके अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों की छतों पर सौर तंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।"
इससे पहले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोभनदेब चटर्जी ने कहा था कि राज्य सरकार अगले पांच साल में 300 मेगावाट सौर बिजली समेत लगभग 2,000 मेगावाट बिजली क्षमता बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान कार्यकाल में सौर ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
देश में 2004 से प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाने वाला अक्षय ऊर्जा दिवस नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम है।