स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार अनेक योजनाओं को लागू कर रही: परमार

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता है और सरकार अनेक योजनाओं को लागू कर रही है;

Update: 2018-01-06 12:28 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता है और सरकार अनेक योजनाओं को लागू कर रही है तथा चिकित्सकों को यह सुनिश्चित करना है कि लक्षित समूहों काे इनका अधिक से अधिक लाभ मिले।

 सिंह ने कल यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की योजनाआें का अधिक से अधिक लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाने के लिए सभी को समन्वय तथा समर्पण के साथ काम करने की आवश्यकता है और सरकारी चिकित्सकों को मरीजों से दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए ताकि सरकार अपने 100 दिनों के लक्षित कार्यक्रमों को हासिल कर सके।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार निशुल्क परिवहन सेवाएं और दवाएं उपलब्ध करा रही है तथा इस वित्त वर्ष में इस योजना पर अब तक 20 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 330 प्रकार की दवाएं भी मुफ्त दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए सोलन,मंडी,धर्मशाला ,कुल्लु तथा बिलासपुर अस्पतालों में डायलासिस इकाईयों की स्थापना की गई है और ऐसे ही केन्द्र जल्द ही अन्य स्थानों पर शुरू किए जाएंगे। इनमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों का इलाज निशुल्क तथा अन्य लोगों से मात्र एक हजार से 1500 रूपए का नाम मात्र का शुल्क लिया जाता है।

Tags:    

Similar News