आम आदमी को सशक्त बना रही है सरकार : पीयूष

केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में उद्योगपतियों से सहयोग करने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार आम आदमी को सशक्त बना रही है;

Update: 2020-10-04 01:10 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में उद्योगपतियों से सहयोग करने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार आम आदमी को सशक्त बना रही है।

श्री गोयल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हिंदुस्तान व्यापार मंडल के 78वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में व्यापार मंडलों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। कोविड-19 के दौरान उद्योग संगठनों की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन उद्योग संगठनों ने जनहित के कार्य किए हैं और समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति की है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नवाचार पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी तकनीक अपनानी चाहिए जिससे बीमारी की रोकथाम की जा सके।

श्री गोयल ने कहा कि सरकार आम आदमी को ध्यान में रखकर उद्योग और कारोबार के ढांचे का पुनर्गठन कर रही है। संबंधित कानूनों और नीतियों को आधुनिक जरुरतों के अनुकूल बनाया जा रहा है। सरकार और उद्योग मिलकर समाज के वंचित तबके के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 73 वर्षों से इस तबके को मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है।

श्री गोयल ने इस वंचित तबके को विकास प्रक्रिया में शामिल करने का आह्वान किया और कहा कि सरकार और उद्योग मिलकर 130 करोड़ भारतीयों के जीवन स्तर में भारी बदलाव ला सकते हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News