किसानों के साथ टकराव के हालात पैदा कर रही है सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर किसानों के साथ टकराव के हालात पैदा कर रही;

Update: 2021-01-11 18:05 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर किसानों के साथ टकराव के हालात पैदा कर रही है।

यहां संवाददाता सम्मेलन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और किसानों के बीच में बातचीत चल रही है तो मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसे आयोजनों का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि जब खुद इलाके के किसान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे, तो उन्होंने यह आयोजन करने की जिद क्यों की?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार चाहती तो विरोध को देखते हुए वक्त रहते ही आयोजन को रद्द कर तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने से रोक सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार उकसावे वाले कदम उठाकर प्रदेश को अराजकता की तरफ न धकेले।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को कैमला जैसे आयोजन करने की बजाय केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए और उसे तीनों कृषि कानून वापिस लेने के लिए मनाना चाहिए।

Tags:    

Similar News