खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हेमन्त

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध;

Update: 2020-06-29 21:03 GMT

रांची ।  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सोरेन ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग कर रही है। सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रामगढ़ के उपायुक्त ने गोल्डन गर्ल गीता कुमारी को घाटो स्थित टाटा कंपनी के सीएसआर मद से 50 हजार रुपये की मदद, स्पोर्ट्स सेंटर में खेल ट्रेनिंग की व्यवस्था एवं तीन हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड सुनिश्चित किया गया है।

इससे पूर्व सोरेन को जानकारी दी गई कि बोकारो निवासी गोल्डन गर्ल गीता कुमारी जीवन यापन के लिए सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा रही है।


Full View

Tags:    

Similar News