डेंगू रोग निंयत्रण के सरकारी दावे केवल जनता को बहकाने के लिए

दिल्ली सरकार, राजधानी के एक बड़े क्षेत्र की जनसंख्या को दिल्ली जल बोर्ड का पानी मुहैया नहीं करवा रही है;

Update: 2017-06-13 22:16 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार, राजधानी के एक बड़े क्षेत्र की जनसंख्या को दिल्ली जल बोर्ड का पानी मुहैया नहीं करवा रही है इस कारण वहां के निवासी पीने के और घरेलू उपयोग के साफपानी को खुले बर्तनों, ड्रम्स, टैंक्स में रखने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जो कि डेंगू के मच्छर पैदा होने के लिए वातावरण बनाते हैं क्योंकि डेंगू मच्छर साफपानी में ही पैदा होता है। यही कारण है कि डेंगू प्रभावित इलाके वह है जहां जल बोर्ड की पाइप से जलापूर्ति नहीं है इससे दिल्ली सरकार के डेंगू कण्ट्रोल करने के दावे केवल बहकावे मात्र बन गए हैं।

यह आरोप लगाते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पैकिंग के बेकार डिब्बे आदि, प्लास्टिक के गिलास जिनमें बरसात का पानी एकत्रित हो जाता है, के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए कोई कोशिश नहीं करती है। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड का ड्रेनेज सिसटम भी पानी की तुरंत निकासी के मामले में लगभग फेल है। जिस कारण सडकों, पार्को और खुली जगहों पर पानी खड़ा हो जाता है जिससे डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं।

श्री गुप्ता ने यह मांग की है कि दिल्ली सरकार में डेंगू के फैलने के बाद निंयत्रण के उपायों के साथ हीए डेंगू फैले ही नहीं इसके लिए भी क्या उपाए किए हैं, की भी जानकारी जनता को दे। सरकार डेंगू रोगियों के केसों की कम संख्या दिखाकर अपने अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में रोगियों को इलाज की पूरी सुविधा देने के लिए बड़े बड़े विज्ञापन देकर सिर्फ वाही वाही लूटती है।

Tags:    

Similar News