सांसदी के बाद महुआ मोइत्रा से छिनेगा सरकारी बंगला : केंद्र ने जारी किया नोटिस
संपदा निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के लिए बेदखली का नोटिस जारी किया;
By : एजेंसी
Update: 2024-01-17 10:40 GMT
नई दिल्ली। संपदा निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के लिए बेदखली का नोटिस जारी किया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
महुआ मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेता को सरकारी बंगला तुरंत खाली करने को कहा गया है। यह बंगाल उन्हें बतौर सांसद आवंटित किया गया था।