बीजेपी 4 राज्यों में बनाएगी सरकार : अमित शाह

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भाजपा चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाएगी।;

Update: 2017-03-11 16:53 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भाजपा चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाएगी। शाह ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है।

शाह ने कहा, "यहां तक कि विपक्षी दलों को भी नरेंद्र मोदी को स्वीकार करना पड़ेगा कि वह आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।"उन्होंने कहा, "हम चार राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं। हमें पंजाब में हार मिली है, लेकिन वहां हमें 30 प्रतिशत से अधिक मत मिले हैं।"शाह ने कहा, "पांचों राज्यों में भाजपा को मिला अभूतपूर्व जनादेश भारतीय राजनीति को नई दिशा देगा।"
 

Tags:    

Similar News