अलवर जिले में ग्रामीणों के साथ झगड़े में गोतस्कर घायल

राजस्थान में अलवर के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गो तस्करों एवं ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में एक गो तस्कर घायल हो गया;

Update: 2019-09-23 14:17 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गो तस्करों एवं ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में एक गो तस्कर घायल हो गया।

बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक अतुल साहू ने कहा कि क्षेत्र में कल देर रात पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे छह गोतस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और इस दौरान गौतस्कर मुनफेद घायल हो गया।

दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार गोतस्करों को नामजद कर लिया गया है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्षेत्र के फुसा की ढाणी गांव में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनफेद शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। गौतस्कर पिकअप गाड़ी में गोवंश भरकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने पिकअप से सात गो वंश भी मुक्त कराये।

Full View

Tags:    

Similar News