गोरखपुर: बीआरडी में मासूम बच्चों की मौत की संख्या बढ़ी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में स्थित बालरोग वार्ड में आज 13 और मासूमों की मृत्यु हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1309 पहुंच गयी है;

Update: 2017-08-31 13:12 GMT

गोरखपर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में स्थित बालरोग वार्ड में आज 13 और मासूमों की मृत्यु हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1309 पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इस मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान पिछले जनवरी माह में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 तथा अगस्त माह में 309 मासूमों की मृत्यु हुयी है।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की इस दौरान मृत्यु हुयी है उसमें मस्तिष्क ज्वर विभाग, नवजात आयीसीयू तथा पीडियाट्रिक आयीसीयू आदि विभागों के बच्चे शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित बच्चों का उपचार के दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज में 183 बच्चों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

बीआडी मेडिकल कालेज में बाल रोग वार्ड में मरीजों की तादाद बढ़ने से स्थिति गंभीर बनी हुयी है। वार्ड में 150 बेड पर 345 मरीज भर्ती हैं। एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को रखना पड़ रहा है।

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड के साथ डाक्टरों की कमी बनी हुयी है। कालेज के प्राचार्य पी के सिंह के अनुसार इस समस्या की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दे दी गयी है।
 

Tags:    

Similar News