गोरखपुर: मेडिकल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत 

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोलहरिया क्षेत्र स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में गायनिक तृतीय वर्ष की छात्रा की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।;

Update: 2017-12-02 17:15 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोलहरिया क्षेत्र स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में गायनिक तृतीय वर्ष की छात्रा की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार प्रदेश के दरभंगा जिले की निवासिनी आरती झा (21) कल रात खाना खाने के बाद छात्रावास स्थित अपने कमरे में सोयी थी। सुबह वह बेहोशी की हालत में पायी गयी।

बताया जाता है कि छात्रा ने कल रात बेहोशी की दवा ली थी। अधिक मात्रा में होने के कारण उसकी हालत खराब हो गयी थी। बेहोशी हालत में उसे अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
उदय प्रदीप

Tags:    

Similar News