प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त हुए गोपाल बागले

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है;

Update: 2017-07-21 21:17 GMT

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने आज उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए।

वर्ष 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी श्री बागले प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी श्री विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लेंगे जिन्हें फ्रांस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।

अादेश के अनुसार श्री बागले की नियुक्ति पद संभालने से तीन वर्ष के लियेे हुई है तथा वह दो सप्ताह श्री क्वात्रा के साथ काम करेंगे ताकि उनका दायित्व सुचारू रूप से संभाल सकें।

श्री बागले को इसी वर्ष फरवरी में विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। उन्होंने 27 फरवरी को श्री विकास स्वरूप से यह पद ग्रहण किया था जिन्हें कनाडा में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

श्री बागले इससे पहले विदेश मंत्रालय में ही संयुक्त सचिव (पाकिस्तान अफगानिस्तान एवं ईरान) के पद पर तैनात थे।

Tags:    

Similar News