अच्छा अध्यापक वही है जो छात्रों की जिज्ञासा को शांत कर सके : प्रो. मनप्रीत सिंह

नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में केस राइटिंग एण्ड टीचिंग पर एकेटीयू द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम का शुभारंभ एआईसीटीई के डायरेक्टर प्रो. मनप्रीत सिंह मन्ना ने दीप प्रज्वलित

Update: 2018-03-20 15:47 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में केस राइटिंग एण्ड टीचिंग पर एकेटीयू द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम का शुभारंभ एआईसीटीई के डायरेक्टर प्रो. मनप्रीत सिंह मन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अपने स्वागत में संस्थान की निदेशिका डॉ. सविता मोहन ने विशिष्ट अतिथि डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना तथा मुख्य अतिथि प्रो. केके. अग्रवाल, चांसलर, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुड़गांव का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षकों को यदि उन्नति करनी है तो उन्हें अपने आप को समय-समय पर अद्यतन करते रहना चाहिए। ये फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम उसी के लिए एक प्रयास है। 

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया और कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ही सावधानी से निभाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो. मनप्रीत मन्ना ने  कहा कि शिक्षकों को अपने छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर के चलना चाहिए।

एक अच्छा अध्यापक वही है जो छात्रों की प्रत्येक जिज्ञासा को शांत कर सके और छात्र उस पर आंख बंद कर भरोसा कर सकें। मुख्य अतिथि प्रो. केके. अग्रवाल ने आए हुए शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक मिशाल कायम करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केस स्टडी से पढ़ाने से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान जल्दी मिलता है और वे एक कुशल प्रशासक और नेतृत्व क्षमता के धनी बनते हैं।

इस अवसर पर संस्था के वाईस चेयरमैन राजेश गुप्ता, मेंबर मैनेजमेंट गौरव गुप्ता, दीपक गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  प्रो. पंकज कुमार, डॉ. अविजित डे, प्रो. आलोक मोहन और प्रो. दीपशिखा शर्मा ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News