गोंडा : शॉट सर्किट से तीन दुकाने खाक

आग की चपेट में तीन दुकानें जलकर राख हो गयी, दुकान के ऊपर घर में रह रही एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी;

Update: 2018-10-06 14:27 GMT

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में आज शॉट सर्किट से लगी आग से तीन दुकानें जलकर खाक हो गयी।
जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने यहा बताया कि मालवीय नगर स्थित एक कपड़े की दुकान में सुबह दस बजे के करीब आग लग गयी। आग की चपेट में तीन अन्य दुकानें भी जलकर राख हो गयी। इस बीच दुकान के ऊपर घर में रह रही एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। 
श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान पर स्थित घर में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गयी।

आग से बचने के चक्कर में लपटों के बीच गोपाल की पत्नी कुसुम छत से बाहर कूद गयी।

बुरी तरह घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार गोपाल गुप्ता, धन लाल गुप्ता और सुनील गुप्ता की दुकानों में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News