ग्राहकी से सोना चांदी के भाव में तेजी
सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव बढ़त लिए रहे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-29 12:02 GMT
इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव बढ़त लिए रहे। बीते सप्ताह में सोने के भाव लगभग 260 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 900 रुपये की तेजी लिए रहे।
कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 38910 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 39170 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 45500 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 46400 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 39190 नीचे में 38840 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 46525 तथा नीचे 45425 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1230.00 डॉलर तथा चांदी 15.79 सेन्ट प्रति औंस बिकी।