स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर 5 लाख की लूट

बिहार के पूर्णिया जिले में अमौर थाना क्षेत्र के हलालपुर के निकट आज अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए;

Update: 2019-09-22 22:40 GMT

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में अमौर थाना क्षेत्र के हलालपुर के निकट आज अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अमौर बाजार में आभूषण की दुकान चलाने वाले व्यवसायी अजय कुमार स्वर्णकार अपने भाई के साथ जेवरात खरीदने किशनगंज जा रहे थे तभी हलालपुर के निकट पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पहले चाकू से व्यवसायी पर वार किया।

इसके बाद अपराधी व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास कर ने लगे तभी अजय ने इसका विरोध किया। इस दौरान अपराधी और व्यवसायी के बीच हाथापाई हुई तभी अपराधी ने अजय को गोली मार दी। इसके बाद भी व्यवसायी का विरोध देख अपराधियों ने उन्हें एक और गोली मारी। अजय के गंभीर रूप से घायल होते हुये अपराधी ने डिक्की तोड़ पांच लाख रुपये निकाले और फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में घायल व्यवसायी अजय के बयान के आधार पर संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News