सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ी

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी मजबूती के बीच सुस्त स्थानीय मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की;

Update: 2017-03-31 18:28 GMT

नयी दिल्ली।  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी मजबूती के बीच सुस्त स्थानीय मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और यह 190 रुपये फिसलकर 29,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

इसी तरह सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर होने से चाँदी भी 150 रुपये लुढ़ककर 42,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अंतररार्ष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.10 डॉलर गिरकर 1243.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अमेरिकी सोना वायदा भी 2.8 डॉलर टूटकर 1,245.2 डॉलर प्रति औंस पर आ गया । बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोपीय चुनावों में दक्षिणपंथियों की जीत की संभावना अौर यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की दिशा में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के द्वारा आधिकारिक पहल करने से निवेशकों का रूझान पीली धातु में बढ़ा है लेकिन डॉलर की मजबूती ने इसकी बढ़त पर लगाम लगा दी। 

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी जून में ब्याज दर बढाये जाने की संभावना से भी पीली धातु दबाव में है। इसी बीच, लंदन में चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
 

Tags:    

Similar News