परमेश्वरा कोराटा गेरे विधानसभा सीट से चुनाव जीते
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा तुमकुमर जिले की कोरटा गेरे विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-15 17:55 GMT
बेंगलुरू। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा तुमकुमर जिले की कोरटा गेरे विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि परमेश्वरा ने जनता दल (सेकुलर) के पी.आर. सुधाकर लाल को 7,619 मतों से पराजित किया। परमेश्वरा पिछला विधानसभा चुनाव इसी सीट से हार गए थे।