उपन्यास 'गॉड कंट्री'  पर फिल्म बनेगी

डोनी केट्स के उपन्यास 'गॉड कंट्री' पर लेजेंडरी एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने जा रहा;

Update: 2018-10-12 17:19 GMT

लॉस एंजेलिस। डोनी केट्स के उपन्यास 'गॉड कंट्री' पर लेजेंडरी एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने जा रहा है। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, बैनर ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि वह इस प्रोजेक्ट पर आफ्टरशॉक मीडिया के साथ काम करेगा।

आफ्टरशॉक मीडिया के सीईओ जॉन क्रैमर और अध्यक्ष ली क्रैमर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

'गॉड कंट्री' मूल रूप से वर्ष 2017 में इमेज कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित की गई थी। यह डिमेंशिया से पीड़ित एक बुजर्ग विधवा की कहानी है।

फिल्म के कलाकारों का खुलास होना अभी बाकी है।

Tags:    

Similar News