कन्नूर से अबू धाबी के लिए उड़ान शुरू करेगी गोएयर
निजी क्षेत्र की किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर 01 मार्च से अबूधाबी के लिए उड़ान शुरू करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-29 15:55 GMT
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर 01 मार्च से अबूधाबी के लिए उड़ान शुरू करेगी।
कंपनी ने आज बताया कि कन्नूर से अबूधाबी के लिए सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ानें उपलब्ध होंगी।
इस मार्ग पर सभी शुल्कों एवं करों समेत आमंत्रण किराया 6,099 रुपये रखा गया है।
अबूधाबी उसका चौथा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य होगा। फरवरी के अंत में वह कन्नूर से मस्कट के लिए भी उड़ान शुरू करने वाली है।