गोवा विधानसभा चुनाव: महिलाओं को 40 समर्पित मतदान केंद्र
गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के 40 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक एक बूथ को गुलाबी मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।;
पणजी। गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के 40 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक एक बूथ को गुलाबी मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है जो नारीशक्ति के सलाम के रूप में महिलाओं को समर्पित होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालन किया जायेगा। उन्होंने कहा, “सभी सुरक्षाकर्मी महिलायें होंगी।
यह महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। हमने सभी निर्वाचन अधिकारियों से बूथ पर गुलाबी कपड़े पहनकर आने का अनुरोध किया है।
” उन्होंने कहा कि इन बूथों को गुलाबी रंग से रंगा जायेगा। इन बूथों पर पहली बार मतदान करनेवाली महिलाओं को एक टेडी बियर दिया जायेगा। उन्होंने कहा, “हम मतदाताओं से अनुरोध करते हैं कि चाहे वह पुरूष हों या महिला इस दिन गुलाबी कपड़े पहनकर मतदान करने आयें अौर इस अभियान में हमारा सहयोग करें। ” गोवा में आगामी चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।