गोवा : लक्ष्मीकांत पार्सेकर मंद्रेम विधानसभा सीट से चुनाव हारे
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर मंद्रेम विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दयानंद सोप्टे ने करीब 5,000 वोटों के अंतर से हराया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-11 12:32 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर मंद्रेम विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दयानंद सोप्टे ने करीब 5,000 वोटों के अंतर से हराया।
पार्सेकर संवाददाताओं से बात किए बिना ही पणजी में मतदान केंद्र से बाहर निकल गए, वहीं दयानंद सोप्टे ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि लोग पार्सेकर के काम से नाखुश हैं। सोप्टे ने कहा, "करीब 5,000 सीटों का फर्क दर्शाता है कि जनता मुख्यमंत्री के काम से खुश नहीं है।"