गोवा चुनाव: 40 सीटों पर मतदान जारी
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव में कुल 251 उम्मीदवार आमने-सामने हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-04 11:49 GMT
पणजी। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव में कुल 251 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। चुनावी मैदान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, आम आमदी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा सुरक्षा मंच है।
राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस की तैनाती के अलावा 8,000 अतिरिक्त अर्धसैनिकबलों को 1,642 मतदान केंद्रों पर भेजा गया है।गोवा में 11.08 लाख पंजीकृत मतदाता हैं जो चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।चुनाव प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी।