गोवा में बड़ा सियासी ड्रामा: उप मुख्यमंत्री धावलिकर को पद से हटाया

एमजीपी के नेता सुदीन धावलिकर को प्रमोद सावंत की अगुवाई वाले कैबिनेट से आज हटा दिया गया;

Update: 2019-03-27 14:43 GMT

पणजी। गोवा के उपमुख्यमंत्री व महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सुदीन धावलिकर को प्रमोद सावंत की अगुवाई वाले कैबिनेट से आज हटा दिया गया। उनके पास लोक निर्माण मंत्रालय का प्रभार था। 

एमजीपी व भाजपा के नेताओं के बीच बढ़ती कड़वाहट के बीच सावंत द्वारा अपने वरिष्ठतम मंत्री को हटाए जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए धावलिकर ने कहा, "रात को चौकीदारों ने एमजीपी पर जो डकैती डाली, उससे गोवा के लोग स्तब्ध हैं। गोवा के लोग यह देख रहे हैं। इस पर क्या करना है यह फैसला जनता लेगी।"

यह घटनाक्रम मंगलवार आधी रात को तीन एमजीपी विधायकों में से दो के क्षेत्रीय पार्टी से अलग होकर भाजपा में शामिल होने के बाद सामने आया है। 

दो विधायकों में से एक दीपक पावस्कर को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाए जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की पुष्टि की है। 

Full View

Tags:    

Similar News