गोवा : मंदिर की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत

पत्तन शहर वास्को में एक मंदिर परिसर में बने एक पानी की टंकी में एक चार साल का बच्चा डूब गया;

Update: 2018-09-30 00:19 GMT

पणजी। पत्तन शहर वास्को में एक मंदिर परिसर में बने एक पानी की टंकी में एक चार साल का बच्चा डूब गया। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि मृत बच्चे की पहचान रोनित पाटील के रूप में हुई है। वह खेलते समय वास्को के मंगोर पहाड़ी इलाके में स्थित कांटेश्वर मंदिर की पानी की टंकी में गिर गया।

वास्को पुलिस थाने के एक प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वह टंकी में गिर गया और बाहर नहीं आ सका।" बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News