गोवा: बीच के समीप 2 पर्यटकों के शव मिले

 उत्तरी गोवा में अंजुना वागाटोर बीच के समीप आज दो पयर्टकों के शव पाये गये। पुलिस सूत्राें के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त केरल के नदीम अब्दुल्ला और तमिलनाडु के प्रवीण एस के रूप में की गयी है

Update: 2017-08-14 11:18 GMT

पणजी। उत्तरी गोवा में अंजुना वागाटोर बीच के समीप आज दो पयर्टकों के शव पाये गये। पुलिस सूत्राें के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त केरल के नदीम अब्दुल्ला और तमिलनाडु के प्रवीण एस के रूप में की गयी है।

शवों को गोवा आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया है तथा कल इनका पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News