अक्टूबर से विदेशी उड़ानें शुरू करेगी गो एयर
किफायती विमानन कंपनी गो एयर अक्टूबर से विदेशी उड़ानों की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-07 18:05 GMT
कोलकाता। किफायती विमानन कंपनी गो एयर अक्टूबर से विदेशी उड़ानों की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने यहां कहा, "हम अक्टूबर में विदेशी उड़ानों का परिचालन शुरू करने का मूल्यांकन कर रहे हैं।"
वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइंस 'एशिया' में उड़ानें शुरू करने का विकल्प देख रही है।
एयरलाइन ने अपने बेड़े में शामिल करने के लिए 140 एयरबस नियो ए320 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है, जिसमें से कंपनी को अभी तक 5 एयरक्राफ्ट की सुपुर्दगी ही की गई है।
वाडिया ने कहा कि एयरलाइन की एयर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश में रुचि नहीं है।