कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर लगाई रोक
आज सोमवार को भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है;
नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने से हाहाकार मच गया है। आज सोमवार को भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। जी हां ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत सरकार ने फैसला किया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानें 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से 31 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। ये एक तरह से कोरोना का नय रुप है जो 70 फीसदी ज्यादा ताकतवर है।
This suspension to start w.e.f. 23.59 hours, 22nd December 2020. Consequently flights from India to UK shall stand temporarily suspended during above said period.
भारत सरकार की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर जाए। यह निलंबन आज रात 12 बजे से शुरू होगा।
Considering the prevailing situation in UK. Govt. of India has decided that all flights originating from UK to India to be suspended till 31st December 2020 (23.59 hours).
उससे पहले आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। अब ये नया स्ट्रेन भारत में ना आए इसलिए सभी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया गया है।
As a measure of abundant precaution, passengers arriving from UK in all transit flights (flights that have taken off or flights which are reaching India before 22nd Dec at 23.59 hrs) should be subject to mandatory RT-PCR test on arrival at the airports concerned.
जी हां ब्रिटेन में कोरोना का ये नया स्ट्रेन विकराल रुप ले चुका है और बड़ी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ये है कि यूरोपिय देशों ने ब्रिटेन से आने वाली हवाई योत्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। खुद ब्रिटेन ने लॉकडाउन लगा दिया है और इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना का ये स्ट्रेन साधारण वायरस से 70 फीसदी और जानलेवा है। इस कोरोना के नए रुप पर कोरोना वैक्सीन का भी असर बहुत कम होगा।