गिरोना को पहली बार मिली स्पेनिश शीर्ष लीग में जगह
फुटबाल क्लब गिरोना ने इतिहास रचते हुए पहली बार स्पेनिश लीग की दूसरी डिवीजन (लीगा 123) से शीर्ष डिवीजन ला लीगा में जगह बना ली है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-05 15:03 GMT
मेड्रिड। फुटबाल क्लब गिरोना ने इतिहास रचते हुए पहली बार स्पेनिश लीग की दूसरी डिवीजन (लीगा 123) से शीर्ष डिवीजन ला लीगा में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गिरोना ने रविवार रात को जारागोजा के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला और लीग का अंत दूसरे स्थान के साथ करते हुए शीर्ष डिवीजन में स्थान पक्का किया।
पहले स्थान पर रहने वाले क्लब लेवांते ने भी शीर्ष डिवीजन में वापसी पक्की कर ली है। गिरोना क्लब की यह जीत बीते दो सत्र में मामूली अंतर से चूकने के बाद आई है।यह क्लब अब रियल मेड्रिड और बार्सिलोना जैसे क्लबों के साथ खेलता हुआ नजर आएगा।