एटा में प्रेमिका के भाई की गोली मार कर की हत्या
उत्तर प्रदेश में एटा के पिलुआ इलाके के जवाहरपुर गाँव मे प्रेमी फैजान ने प्रेमिका के भाई हसीन की उसके आवास पर ही आज गोली मारकर हत्या कर दी ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-14 14:01 GMT
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के पिलुआ इलाके के जवाहरपुर गाँव मे प्रेमी फैजान ने प्रेमिका के भाई हसीन की उसके आवास पर ही आज गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस ने यहां कहा कि फैजान मृतक युवक हसीन की बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था,जिसका हसीन और उसके परिजन विरोध करते थे। फैजान हसीन का फुफेरा भाई लगता है।
परिजनों की तहरीर पर फैजान के खिलाफ पिलुआ थाना में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।