केरल में डकैती के दौरान लड़की की गला रेतकर हत्या

केरल में कोच्चि जिले के इदाथिखाद में आज दिन दहाड़े डकैती के दौरान प्रवासी बंगाली नौकरानी के 19 वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है;

Update: 2018-07-30 16:38 GMT

कोच्ची। केरल में कोच्चि जिले के इदाथिखाद में आज दिन दहाड़े डकैती के दौरान प्रवासी बंगाली नौकरानी के 19 वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। 

पुलिस के मुताबिक मृत लड़की का नाम नीमिशा है जो वझाकुलम स्थित एमइएस कॉलेज मेें बीबीए अंतिम वर्ष की छात्र थी। 

पुलिस ने इस संबंध में बिजू नामक बंगाली नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। बिजू पश्चिम बंगाल के मुर्शिदा बाद की निवासी है।
पुलिस के मुताबिक निमिशा ने घर में दादी की सोने की चेन चाेरी का नौकरानी से विरोध जाहिर किया जिसके बाद बिजू ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना में नीमिशा के पिता थंपी और भाई भी चाकू के हमलों में घायल हो गये। 

इस घटना के बाद नौकरानी पास के घर में छिप गयी जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News