स्कूल बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत

बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलहोलपुर गांव के निकट आज स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी।

Update: 2019-12-09 14:14 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलहोलपुर गांव के निकट आज स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री नित्या (14) ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी तभी स्कूल की बस ने उसे कुचलकर घायल कर दिया। घटना के बाद बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। घायल छात्रा को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News