बस पकड़ने की जल्दी में ट्रक से टकराई बच्ची की मौत

एक छह साल की बच्ची के एक ट्रक से टकराने के कारण मौत हो गई है। यह वाकया उस वक्त हुआ, जब वह अपने मात-पिता संग बस पकड़ने की जल्दी में थी;

Update: 2020-05-21 04:31 GMT

मैनपुरी। एक छह साल की बच्ची के एक ट्रक से टकराने के कारण मौत हो गई है। यह वाकया उस वक्त हुआ, जब वह अपने मात-पिता संग बस पकड़ने की जल्दी में थी। मंगलवार को इटावा-मैनपुरी की सीमा पर स्थित किशनी नामक एक इलाके के पास यह घटना हुई।

बच्ची अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से आ रही थी और उन्हें उत्तर प्रदेश के सीतापुर जाना था।

इस परिवार के साथ 13 और प्रवासी मजदूर थे, जिन्हें पहले किसी ट्रक से उतारकर मैनपुरी सीमा पर एक दूसरी बस में बैठने को कहा गया।

दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले शिव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उसने अपने परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों संग सोमवार को गुरुग्राम से चलना शुरू किया। बाद में उन्हें एक ट्रक में लिफ्ट दिया गया।

मंगलवार को इटावा-मैनपुरी सीमा पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया।

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक भागने में कामयाब रहा।

एसपी ने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

किशनी पुलिस स्टेशन पर भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

बच्ची के शव को उसके गृह नगर तक भिजवाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

Full View

Tags:    

Similar News