राजकोट में लडकी ने की खुदकुशी
गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में एक लड़की ने खुदकुशी कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 13:02 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में एक लड़की ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रियदर्शनी सोसायटी शेरी-3 निवासी मेरामणभाई जोगिया की पुत्री सोनलबेन (20) ने किसी कारण से अपने घर में शनिवार देर रात फंसी लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।